G-20 के मंच से भारत ने दुनिया को एक बार अपनी ताकत का एहसास करा दिया.बाइडेन से लेकर ऋषि सुनक और सऊद क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मोदी के मुरीद हो गए.इस वक्त हर तरफ बस भारत का डंका बज रहा है. दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है. इस बीच जी-20 से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिससे पाकिस्तान तड़प गया. जिसे वो अपना हमदर्द और दोस्त बताता था आज उसी सऊदी अरब ने पाकिस्तान को ठेंगा दिखा दिया.