G20 के लिए Bharat आए Ameriacan Presiden Joe Biden, Pakistan को कर दिया नजरअंदाज

G20 के लिए Bharat आए Ameriacan Presiden Joe Biden, Pakistan को कर दिया नजरअंदाज. इस पूरे प्रकरण में अमेरिका ने जिस तरह पाकिस्तान को नजरअंदाज किया है यह पाकिस्तान में ही चर्चा का विषय बन गई है. वहां की सरकार को यह उम्मीद थी कि बाइडेन पाकिस्तान जरूर आएंगे. वहां की मीडिया में यह चर्चा आम थी जिस तरह भारत दौरे पर आने वाले ओबामा समेत कई अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान आते रहे हैं वैसे ही बाइडेन भी थोड़ी देर के लिए ही सही जरूर पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हा. बाइडेन नहीं गए थे. ऐसे में अब खुद पाकिस्तानी यह मानने लगे हैं कि अमेरिका अब पाकिस्तान को किनारा करने लगा है. G20 में भारत की धाक और साख देखकर पाकिस्तानी कह रहे हैं कि हर कोई भारत में भाग-भाग कर जाना पसंद करता है लेकिन कोई पाकिस्तान में आना पसंद नहीं करता।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited