G20 Countries के पास है World की कितनी GDP और Assets ?

दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देश इस वक्त भारत में हैं। क्या आप जानते हैं कि दुनिया की धुरी इन्हीं 20 देशों के ईर्द गिर्द घूमती है। G20 देशों के पास दुनिया की जीडीपी का लगभग 85 फीसदी हिस्सा है। वहीं जीडब्लूपी यानी दुनिया के वर्ल्ड ग्रॉस प्रोडक्ट का 80 फीसदी हिस्सा जी 20 देशों के पास है।