G20 Srinagar को लेकर कश्मीरियों ने China, Pakistan को घेर लिया

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में होने वाले जी20 मीटिंग का कश्मीरियों ने समर्थन किया है. जी20 के श्रीनगर की मीटिंग को लेकर कश्मीरियों ने पोस्टर भी लगाए. 22 मई से श्रीनगर में होगी जी20 की मीटिंग. जी20 श्रीनगर मीटिंग का चीन, पाकिस्तान ने किया विरोध.