G20 SUMMIT : क्या अब भारत को सुरक्षा परिषद में मिलेगी स्थायी सदस्यता ?

G-20 Summit शुरू होने से पहले 8 सितंबर को मोदी-बाइडेन की मुलाकत हुई.दोनों ही नेता बड़ी ही गर्मजोशी से मिले.करीब 50 मिनट ये मुलाकत चली.इस मुलाकात के दौरान कई अहम मसलों पर चर्चा हुई जिनमें संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्‍थायी सदस्‍यता का मुद्दा भी शामिल है. बाइडन ने सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्‍यता का समर्थन किया है. जानकारों की मानें तो ये भारत के लिए एक सुनहरा मौका है, खासतौर पर तब जब एक बार वो इस मौके को गंवा चुका है.