G20 Summit में America और Saudi से भारत की डील पर China को कैसे लगेगा झटका?
भारत G20 समिट के लिए पूरी तरह तैयार है राजधानी दिल्ली दुल्हन की तरह सज चुकी है, सभी विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए बाहें फैलाएं खड़े हैं. ऐसे में बड़ा सवाल से है की भारत जो G20 को लेकर लंबे वक्त से तैयारियों में जुटा हुआ था उसको आखिर इन सब से क्या हासिल होने वाला है.क्या भारत के साथ बड़े-बड़े देशों की डील होने जा रही है जिससे भारत की अर्थव्यवस्था पर भविष्य में इसका बड़ा असर पड़ेगा.. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 सम्मेलन के लिए भारत आ रहे हैं वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ भी बातचीत कर सकते हैं। बाइडेन वाशिंगटन को जी20 में विकासशील देशों खासकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक वैकल्पिक भागीदार और निवेशक के रूप में पेश कर रहे हैं। बाइडेन की मंशा चीन को पीछे करने की है।सऊदी अरब के साथ एक मेगा-डील के लिए अपने राजनयिक प्रयास को पूरा करना चाहता है, जिसमें 2024 के अभियान से पहले बाइडेन के एजेंडे को पूरा करने से पहले राज्य और इज़राइल के बीच एक सामान्यीकरण समझौता शामिल हो सकता है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited