G20 Summit: परमाणु हमले में भी सेफ Biden की कार US President की सिक्योरिटी को जानिए?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के भारत आने पर उनकी सुरक्षा को लेकर हर जगह पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है.. चप्पे चप्पे पर सिक्योरिटी का पहरा है.. पहरा भी ऐसा की कोई परिंदा भी पर न मार पाए.. लेकिन क्या आप जानचे है की अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में आखिर इतने चाकचौबंद क्यों रखा जाता है.. आखिर कितने समय पहले अमेरिकी एंजेट उनकी सुरक्षा का जायजा लेने भारत आ गए थे.. चलिए आपको इस वीडियो के जरीये बताते हैं, दरअसल, भारत आने के बाद बाइडेन सबसे सुरक्षित कार 'द बीस्ट' में सफर करेंगे. इसे बोइंग C-17 से भारत लाया गया है. बाइडेन और उनके साथ अमेरिका से आने वाले प्रतिनिधि दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में रुके है. इस होटल में ठहरने वाले बाइडेन इकलौते विदेशी मेहमान हैं.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited