G20 Summit में Canada के PM Justin Trudeau को Khalistan मुद्दे पर PM Modi की फटकार के मायने

G-20 समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से पीएम मोदी की बातचीत की काफी चर्चा रही। लेकिन इस बैठक में माहौल में तनाव साफ देखने को मिला।बैठक थी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और पीएम मोदी की। पीएम मोदी ने कनाडा में हो रही भारत विरोधी गतिविधियां, खालिस्तानी आंतकियों के पनाहगाह बने मुल्क के मुखिया के सामने दो टूक तरीके से रख दी। बातचीत के दौरान प्रमुख तौर पर पीएम मोदी ने खालिस्तानी आतंक, हिंदू पूजा स्थलों पर हमला और भारतीय समुदाय को मिल रही धमकी का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही कनाडा से संगठित अपराध और ड्रग सिंडिकेट का भारत विरोधी ताकतों से गठजोड़ का मुद्दा भी उठाया गया। साफ तौर पर पीएम मोदी इन मुद्दों पर कोई रियायत बरतने के मूड में नहीं थे।जस्टिन ट्रूडो को इस दौरे में काफी फजीहत झेलनी पड़ी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited