G20 Summit: Muslim मुल्कों को Modi के साथ देख Pakistan को सांप सूंघ गया !

G20 Summit:आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.क्या अमेरिका,क्या चीन,क्या ब्रिटेन और क्या जर्मनी हर कोई भारत का लोहा मान रहा है...लेकिन इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन से आई इन तस्वीरों को देखकर पाकिस्तान बिल बिल रहा है,आज दुनिया में उसका नाम लेवा कोई नहीं है.G-20 सम्मेलन से उसके लिए दिल तोड़ने वाली तस्वीरें आई हैं. जी हां इन तस्वीरों को देखकर पाकिस्तान को सांप सूंघ जाएगा.देखिये किस तरह G20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई अरब देशों के लीडर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान,यूएई के राष्ट्रपति और इजिप्ट के राष्ट्रपति,ओमान के डिप्टी पीएम,बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना...इन मुस्लिम देशों के नेताओं को भारत में देखकर Pakistan बेचैन है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited