होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

G20 Summit में PM Modi के आगे लिखा Bharat, क्या India नाम बदल गया?

जी 20 देशों का मतलब है दुनिया की GDP का 85% हिस्सा, WGP का 80% हिस्सा, दुनिया की कुल 60% ज़मीन और दुनिया की 60% आबादी वाले मुल्क इस सम्मेलन का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरा कैबिनेट अपने मेहमानों के स्वागत में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत भाषण भी दिया। इस दौरान एक चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। बहुत संभावना है कि सियासी बहस अब जी 20 के महत्व और इसके लक्ष्यों को छोड़ इसी ओर मुड़ जाए।