Galwan Clash के बाद भी नहीं सुधरा China, LAC पर तनाव बढ़ाने की फिराक में ?

Galwan Clash के बाद भी China सुधरा नहीं है. वह LAC पर तनाव बढ़ाने की फिराक में है. पिछले साल दिसंबर में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के पास भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ को नाकाम कर दिया था लेकिन इसके बाद भी चीन सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है. उसने न केवल अपने सैनिकों की तैनाती की संख्या बढ़ा दी है, बल्कि बुनियादी ढांचों के निर्माण का काम भी थमा नहीं है, बल्कि यह बेतहाशा बढ़ता जा रहा है. भारत के साथ चल रहे सीमा तनाव के बीच चीन ने एक तरफ एलएसी पर 2022 से अपने सैन्य बढ़ा दिए हैं और बुनियादी ढांचा निर्माण का विस्तार भी कर लिया है. ये दावा अमेरिका Pentagon की एक रिपोर्ट में किया गया है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited