कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का इल्जाम भारत पर लगाया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में एक बड़ी दरार देखने को मिल रही है. इस बीच कनाडा में एक और खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह सुक्खा के मारे जाने की खबर है. सूत्रों की मानें तो सुक्खा दुनेके आपसी गैंगवार में मारा गया है. वह पंजाब से जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था. बताया जा रहा है उसे कनाडा के विनिपिग में गोलियां मारी गई हैं. गैंगवार में मारे गए सुखदूल सिंह सुक्खा को कुल 12 गोलियां लगी हैं. बता दें कि भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 43 गैंगस्टर की जो लिस्ट जारी की थी, उसने सुक्खा का भी नाम था. भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं.