Gaza के अस्पताल पर Air Strike से भड़के Muslim देश, Israel को घेरा !
Israel और Hamas के बीच जारी जंग और भीषण रूप लेती जा रही है.17 अक्टूबर की रात को Gaza के अल-अहली अस्पताल पर Air Strike में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई. फिलिस्तीन ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है.वहीं, इजरायल ने कहा है कि हमला, हमास का ही एक फेल रॉकेट लॉन्च का नतीजा था। लेकिन इसे कोई भी नहीं मान रहा है. दुनियाभर के कई नेताओं ने इस हमले की निंदा की है.
अगली खबर

16:38

15:52

08:50

11:22
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited