Gaza Border जाते समय कुछ इस अंदाज में दिखे Israel के सैनिक
Updated Oct 19, 2023, 09:24 PM IST
Israel और Hamas के बीच तनाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.इस बीच इजराइल ने अपने सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर जमा करना शुरु कर दिया है. इस बीच हमें एक गजब का नजारा दिखा जहां इजराइली सैनिक गाजा बॉर्डर पर जाते समय नाचते गाते दिखे.