Gaza को मुसीबत में छोड़ने वाले Hamas Chief को लेकर अब क्यों हो रही है चर्चा?

इज़राइल की सेना और आतंकी संगठन हमास के बीच संघर्ष को अब एक हफ़्ते से ज़्यादा हो गया है। हमास का प्रमुख ना तो गाजा में है और ना ही वेस्ट बैंक में। मुसीबत में वो गाजा के लोगों को छोड़ ख़ुद किसी और देश में छुपा हुआ है।