Gaza को मुसीबत में छोड़ने वाले Hamas Chief को लेकर अब क्यों हो रही है चर्चा?
Updated Oct 14, 2023, 12:18 PM IST
इज़राइल की सेना और आतंकी संगठन हमास के बीच संघर्ष को अब एक हफ़्ते से ज़्यादा हो गया है। हमास का प्रमुख ना तो गाजा में है और ना ही वेस्ट बैंक में। मुसीबत में वो गाजा के लोगों को छोड़ ख़ुद किसी और देश में छुपा हुआ है।