गाजियाबाद की एक सोसाइटी में लिफ्ट में तीन मासूम बच्चे 24 मिनट तक फंसे रहे। इस दौरान उन्होंने निकलने की बहुत कोशिश की। डरे हुए बच्चों की दहशत का मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना से लिफ्ट की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। #TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #GhaziabadLiftCCTV