Ghaziabad में कुत्ते को लेकर हुई दो पड़ोसियों में टकरार, महिला ने जड़े थप्पड़ ही थप्पड़

कुत्तों को लेकर हाल के दिनों में कई तरह की खबरें आई हैं. कहीं कुत्ते ने हमला कर बच्चे को मार डाला तो कहीं कुत्ते के कारण लोगों में परेशानी हो रही है. ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां पर पेट कुत्ते को शौच करवाने के लिए लोगों में लड़ाई हो गई. #Ghaziabad #DogNews #TNNOriginal #TimesNowNavbharat