Gita Press Good News: गीता प्रेस को लेकर आई ये बड़ी खबर !

Gita Press Good News: Gorakhpur में मौजूद गीता प्रेस का नाम दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित धार्मिक किताबों के प्रकाशकों में आता है.अब गीता प्रेस के विस्तार की तैयारी है. जल्द ही गोरखपुर के गिड़ा में 20 एकड़ जमीन गीता प्रेस को दी जाएगी. इसके साथ गीता प्रेस के प्रोडक्शन को भी और दोगुना किया जाएगा.करीब 5 करोड़ की हाईटेक मशीनें लगाकर प्रेस को हाईटेक बनाया जाएगा. तैयारी है कि एक ही मशीन से पूरा प्रोडक्शन किया जाए. ये सारी कवायद गीता प्रेस में छपने वाली किताबों की मांग बढ़ने के बाद की जा रही है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited