गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले मुर्तजा अब्बास के खिलाफ NIA कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है. अदालत ने मुर्तजा को फांसी की सजा सुनाई है. इस बारे में बताते हुए यूपी डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि 3 अप्रैल को गोरक्षनाथ मंदिर के बाहर हुए हमले के मुख्य अभियुक्त मुर्तजा अब्बास को गिरफ्तार किया था और इसकी गतिविधियों के देखते हुए इन्वेस्टिगेशन up ats को ट्रांसफर किया गया था. इसमें और भी जांच एजेंसियों का सहयोग रहा. आतंकी मुर्तजा isis का हिस्सा था और isis का लोन वुल्फ था और टेरर फंडिंग का मास्टर था.