यूपी के ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को ऐसी टक्कर मारी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुमित नाम का यह युवक लव मैरिज की इजाजत न मिलने से घरवालों से गुस्सा होकर कार से निकला था। 140 किलोमीटर की स्पीड में हुए इस हादसे में उसकी जान चली गई।#TimesNowNavbharatOriginals