Guddu Muslim ने करवा दिया Asad Ahmed का एनकाउंटर, Atique Ahmed जान गया था ये राज ?

Atique Ahmed और Ashraf Ahmed की 15 अप्रैल की रात कैमरे के सामने हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड की पूरे देश में चर्चा हो रही है. अतीक अहमद जब मारा गया वह और उसके भाई पत्रकारों के एक सवालों का जवाब दे रहे थे और अशऱफ के आखरी शब्द थे-गुड्रडू मुस्लिम. इसलिए अतीक के मारे जाने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा गुड्डू मुस्लिम की हो रही है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अतीक और अशरफ गुड्डू मुस्लिम के बारे में कुछ बताना चाहता था. यह राज तो अतीक के साथ ही हमेशा के लिए दफन हो गया, लेकिन चर्चा इस बात की तेज है कि गुड्डू मुस्लिम ने अतीक को अंतिम समय में धोखा दिया.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited