Gujarat Assembly Election 2022 में चुनाव इतना दिलचस्प कभी नहीं था | Gujarat News

Gujarat Assembly Election 2022 में चुनावी समीकरण त्रिकोणीय है. Election Commission ने गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. राज्य में चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होंगे. नतीजे 8 दिसबंर को आएंगे. राज्य में मुख्य चुनावी मुकाबला BJP और Congress के बीच है. पहली बार आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है और खुद को एक मजूबत दावेदार के तौर पर पेश कर रही है. #GujaratElection2022 #GujaratAssemblyElection 2022 #BjpInGujarat