Gujarat ATS का बड़ा ऑपरेशन, भारत के खिलाफ ISIS की बड़ी साजिश नाकाम

गुजरात के पोरबंदर में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ATS ने यहां ISKP यानी इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरसान के एक सीक्रेट मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. ATS ने संगठन से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि पांचवें की तलाश जारी है. पकड़े गए लोगों में नासिर, हनान हयात शाल, मोहम्मद हाजिम शाह ,कश्मीर से ताल्लुक रखे हैं जबकि गिरफ्तार महिला सुमेरा बानू का ताल्लुक सूरत से है. कश्मीर से ही ताल्लुक रखने वाला जुबैर अहमद मुंशी अभी भी फरार है जिसकी ATS को तलाश है.ये सभी हैंडलर अबू हमजा की मदद से इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरसान प्रांत (ISKP) में शामिल होने के लिए समुद्र के रास्ते फरार हुए थे.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited