Gujarat में कहर बरपाने के बाद Biparjoy Cyclone अब Rajasthan में दिखाएगा रौद्र रूप !
Gujarat में कहर बरपाने के बाद Biparjoy Cyclone अब Rajasthan में दिखाएगा रौद्र रूप . अरब सागर में 10 दिनों तक छाए रहने के बाद चक्रवात ‘बिपरजॉय’ गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह से टकरा गया. चक्रवात के कारण कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है. गुजरात से गुजरने के बाद अब राजस्थान में इस तूफान की एंट्री होने वाली है, लेकिन एंट्री से पहले ही तूफान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited