Gujarat में क्या रहा BJP का सक्सेस फॉर्मूला, क्या बाकी राज्यों में दोहराएगी BJP ?

प्रधानमंत्री Narendra Modi की कृमभूमि Gujarat में BJP ने विधानसभा चुनाव में बंपर और ऐतिहासिक जीत हासिल करके ये साबित कर दिया कि यहां पर पीएम मोदी ब्रांड उतना ही टिकाऊ है जितना सीएम नरेंद्र मोदी था.गुजरात में पार्टी ने अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की.27 साल से लगातार गुजरात में बीजेपी की सरकार और अगले 5 साल के लिए वहां की जनता ने उसे फिर से चुना लिया है वो भी रिकॉर्ड तोड़ सीटों के साथ. इस वीडियो में हम बात करेंगे गुजरात में BJP के सक्सेस फॉर्मूले की.