Gujarat Election 2022: Dwarka में Modi के काम से खुश दिखे साधु और आम लोग | Hindi News

Gujarat Election 2022: आइए जानते हैं द्वारका की जनता BJP और AAP पर क्या बोल रही है. देखिए गुजरात के द्वारका से ग्राउंड रिपोर्ट.गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. यहां 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं.2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीती थीं.#TimesNowNavbharatOriginals