Gujarat Election: Ravindra Jadeja की Wife Rivaba Jadeja के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी Sister Naina Jadeja?

जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी ने रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस बात पर लगभग मुहर लग गई है कि कांग्रेस यहां से नैना जडेजा को प्रत्याशी बना सकती है। नैना जडेजा क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की बहन हैं।#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#RavindraJadejaWifevsSister