Gujarat Election Result: रुझानों में करारी हार के बाद AAP पार्टी ऑफिस में पसरा सन्नाटा!| Election Coverage

गुजरात के अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है.यहां पर शांति का माहौल है. एक टेलीविजन स्क्रीन जरूर लगी हुई है, जहां पर आसपास ही कुछ लोग बैठे नतीजों को देख रहें हैं.अभी ना ही कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं ना ही समर्थक पहुंच रहे हैं.