Gujarat Elections 2022: डिमांड में CM Yogi, Bulldozer Model की चर्चा तेज
Gujarat में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यहां 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हैं. सत्ताधारी BJP हो चाहे Congress या फिर Aam Aadmi Party तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए इस चुनाव में सबसे बड़ा चेहरा PM Narendra Modi और गृह मंत्री Amit Shah बने हुए हैं. चुनाव इन्ही चेहरों के सहारे और आसरे लड़ने और जीतने की तैयारी है. हालांकि गुजरात चुनाव में इस बार फिर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की भी डिमांड हाई है.यूपी मॉडल और Bulldozer की खूब चर्चा हो रही है.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited