Gujarat Elections Owaisi : गुजरात में ओवैसी का क्या है स्लॉटर हाउस वाला दांव ?

Gujarat चुनाव में AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने पूरा जोर लगा रखा है. यहां वो अब एक नए दांव के साथ मैदान में उतरे हैं. अहमदाबाद में मुस्लिम बहुल मिर्जापुर इलाके में 6 नवंबर को हुई चुनावी सभा में ओवैसी ने गुजरात में कम होती बूचड़खानों की संख्या का मुद्दा उठाया. ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीतते हैं तो राज्य में स्लॉटर हाउस की संख्या बढ़ाने के लिए संघर्ष करेंगे.#TimesNowNavbharatOriginals #GujaratElection #TNNOriginals

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited