Gujarat में Maulana का Tiranga और National Anthem पर फतवा, विरोध करने पर Muslim युवकों का हुआ ये हाल

गुजरात के पोरबंदर से एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें एक मौलाना से सवाल पूछा गया कि तिरंगा फहराना और झंडे को सलामी देना सही है। राष्ट्रगान गाना चाहिए या नहीं। मौलाना ने तिरंगे को सलाम करने और राष्ट्रगान गाने की मनाही कर दी। सवाल पूछने पर 3 मुस्लिम युवाओं का बुरा हाल कर दिया गया।