गुजरात के मोरबी में एक केबल ब्रिज के गिरने से सैकड़ों लोग मच्छु नदी में गिर गए. हादसे में कई लोग नदी में डूब गए हैं और कई गंभीर रूप से घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की है और एक्शन के निर्देश दिए हैं. साथ ही मृतकों के लिए 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. #Gujarat #Morbi #TNNOriginal #TimesNowNavbharatOriginal