Gujrat Election में चुनाव प्रचार करते इस अनोखे Digital Robot से मिलिए
Updated Nov 18, 2022, 06:44 PM IST
गुजरात चुनावों में डिजिटल प्रचार प्रसार का तड़का भी देखने को मिल रहा है। खेड़ा इलाके के बीजेपी प्रत्याशी पंकज देसाई का चुनाव प्रचार एक रोबोट कर रहा है। ये रोबोट चुनावी पर्चे बांटता है और तो और नारे भी लगाता है।#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#RobotInGujratElection