Gujrat दर्शन के लिए शुरू की गई Garvi Gujarat Express

अगली बार जब गुजरात के गीर के शेर देखने का मन करे या फिर द्वारकाधीश के दर्शन की योजना बने तो आपके लिए भारतीय रेलवे के तरफ से Garvi Gujarat Express सबसे बेहतर विकल्प होगी। दिल्ली से आज इस ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।