Cow Smugglers Caught in Gurugram: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में गौ तस्करों ने 4 डिग्री की ठंड में गुरुग्राम की गलियों में जमकर आतंक मचाया. गौ रक्षकों ने कई किलोमीटर गौ तस्करों का पीछा कर एक तस्कर को धर दबोचा. इस दौरान गौ तस्करों ने गौ रक्षकों पर 100 से ज्यादा पत्थर भी फेंके.#cowsmuggling#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals