Gyanvapi ASI Survey Update: ज्ञानवापी में सर्वे के बीच Owaisi को किस बात का डर ?

Gyanvapi ASI Survey Update:इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी परिसर में ASI यानी भारतीय पुरतत्व विभाग की टीम सर्वे कर रही है.5 जुलाई को किए गए सर्वे में मंदिर के अवशेष मिलने का दावा किया जा रहा है. हिंदू पक्ष के वकील का कहना है कि एक-दो दिन के अंदर ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) आने वाला है. इसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. रिपोर्ट तैयार की जा रही है. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन का दावा है कि सावन में शिवभक्तों को खुशखबरी मिलेगी. वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ASI की रिपोर्ट आने पर बीजेपी एक नरेटिव सेट करेगी. हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर या 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाएं. हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं.