Gyanvapi-Shringar Gauri case:CM Yogi के बयान से खुश दिखीं महिला हिंदू पक्षकार

CM Yogi Adityanath ने कहा कि अगर ज्ञानवापी को हम मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वो देखे ना। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे हैं ना। ज्योर्तिलिंग हैं देव प्रतिमाएं हैं। पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं?