Gyanvapi विवाद के बीच Shringar Gauri Temple में पूजा कर क्या बोले जितेन्द्रानंद सरस्वती?

Shringar Gauri Temple: अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी परिसर में स्थित मां श्रृंगार गौरी का पारंपरिक पूजन किया. स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी के वजूखाने की तरफ मुख किए नंदी जी को भी जल चढ़ाया और पूजा की.