HAFIZ SAEED के कुनबे का होता खात्मा, ISRAEL ले रहा 26/11 हमले का बदला ?

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले ने देश ही नहीं पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था.उस रात एकाएक मुंबई गोलियों की आवाज़ से दहल उठी थी. चार दिनों तक आतंकवादियों की ओर की गई गोलीबारी और सिलसिलेवार धमकों में 18 सुरक्षाकर्मी समेत 166 लोग मारे गए थे जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 11 सितंबर 2001 को अमेरिकी के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला था.भारत के साथ-साथ ये आतंकी हमला अमेरिका और इजरायल के लिए भी बड़ा झटका था क्योंकि 26/11 आतंकी हमले में 6 अमेरिकी यहूदियों ने भी अपनी जान गंवाई थी.