Haldwani में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. हल्द्धानी की Gafoor Basti दूसरा Shaheen Bagh बन चुका है. यहां अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.बस्ती में रहने वाले मुसलमान सड़कों पर हैं...जैसा नजारा CAA आंदोलन के दौरान दिल्ली के शाहीन बाग में देखने को मिला था.कुछ वैसा ही नज़ारा गफूर बस्ती के आसपास है. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर मौजूद हैं.इस मसले पर सियासत भी जमकर हो रही है.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals