Hamas के हमले के बाद Israel में किस हाल में भारतीय ?

इजराइल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है...ये जंग अब और भी भीषण होती जा रही है. दोनों तरफ से हुए हमलों में 1100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. करीब 700 इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है जबकि 400 फिलिस्तीनी और हमास समर्थक मारे जा चुके हैं. बता दें कि 7 अक्टूबर के तड़के सुबह हमास ने इजराइल पर 20 मिनट में 5000 रॉकेट बरसाए थे जिसके बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था.फिलहाल इजराइल का कहना है कि वो हमास को छोड़ेगा नहीं.इस बीच इजराइल में रह रहे 18000 भारतीयों को लेकर भी बड़ा Update सामने आया है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited