Hamas से Israeli बंधकों को छुड़ाने के लिए ये Muslim देश आगे आया

Israel, Hamas से बदला लेने में जुटा है.Gaza पर Israel रॉकेट हमले कर रहा है.तबाही की ये तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि इजराइल ने गाज पट्टी पर कितनी तबाही मचाई है...इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो चुकी हैं और हर तरफ धुआं ही धुआं उठ रहा है. हमास की तरफ से बंधक बनाए गई इजराइली महिलाओं और बच्चों की रिहाई की कोशिशें भी जारी हैं.इसे लेकर मुस्लिम बहुल देश कतर अब आगे आया है. कतर के मध्यस्तों ने हमास के लोगों से इजराइल के बंधकों को रिहा करने के बारे में बात की है. बता दें कि हमास इन बंधकों की आजादी के बदले इजराइल की जेलों में बंद 36 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा करने की मांग कर रहा है.