Hamas आतंकियों की महिलाओं पर क्रूरता पर फूटा Israeli नागरिकों का गुस्सा, तख्ती लेकर किया विरोध
Updated Oct 13, 2023, 09:46 AM IST
Hamas की तरफ से Israel पर ताबड़तोड़ अटैक जारी है। वहीं हमास के आतंकी इजराइली बच्चों और महिलाओं को अपना निशाना बना रहे है। साथ ही उन्हें अगवा कर रहे हैं। जिसको लेकर इजराइल में लोग अब सड़क पर उतर गए हैं।इस दौरान लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर अपना विरोध जताया।