Hardik Patel और Alpesh Thakor के लिए इस Gujarat Election में कुछ बड़ा होने वाला है | Hindi News

Hardik Patel और Alpesh Thakor के लिए इस Gujarat Election में कुछ बड़ा होने वाला है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस से बगावत करने पर BJP इन दोनों नेताओं को Gujarat Assembly Election 2022 में टिकट दे सकती है. पिछली बार के चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिक पटेल की रही थी. हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर 2017 के विधानसभा चुनाव के समय एक ऐसे युवा चेहरे के रूप में ऊभरे थे जिनके आंदोलन ने सत्ताधारी बीजेपी को परेशान कर दिया था. #Hardik Patel #AlpeshThakor #GujaratAssemblyElection2022 #BjpGujaratElection #TimesNowNavbharatOriginal

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited