Hardoi जेल में बंद कैदी Rizwan को Encounter का डर

Prayagraj में हुए Umesh Pal Murder Case के बाद Yogi की पुलिस ने अपराधियों और माफियाओं की नींद उड़ा दी है.योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, जिससे अपराधियों में दहशत है.अपराधी में इस कदर भय है कि या तो वो जिला छोड़ चुके हैं या जेल की सलाखों के पीछे अपने को ज्यादा सुरक्षित समझ रहे हैं. यहां तक कि जब पुलिस उन्हें मेडिकल टेस्ट और इलाज के लिए अस्पताल ले जाती है तो भी उनको एनकाउंटर का डर सताता रहता है.हाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया.रिजवान मेडिकल कालेज जैसे ही पहुंचा, वैसे ही वो हंगामा करने लगा. उसका कहना था कि पुलिस ने उसका एनकाउंटर करने की योजना बनाई है, सोचिये रिज़वान में खुद के एनकाउंटर होने का किस कदर डर है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited