Harmanpreet Kaurn Run Out: MS Dhoni का Run Out क्यों आ गया लोगों अचानक से याद ?

महिला क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में कप्तान हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गईं. भारत जीत के करीब था लेकिन कौर के विकेट ने भारत के चांसेस को कम ही कर दिया. इसके बाद लोगों को महेंद्र सिंह धोनी की भी याद आ गई.