Harmanpreet Kaurn Run Out: MS Dhoni का Run Out क्यों आ गया लोगों अचानक से याद ?
Updated Feb 24, 2023, 05:58 PM IST
महिला क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में कप्तान हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गईं. भारत जीत के करीब था लेकिन कौर के विकेट ने भारत के चांसेस को कम ही कर दिया. इसके बाद लोगों को महेंद्र सिंह धोनी की भी याद आ गई.