Loksabha में आज Budget पर चर्चा का जवाब देंगी Finance Minister Nirmala Sitharaman, शाम 6 बजे करेंगी चर्चा, Rajya Sabha में PM Modi का Congress पर जोरदार हमला, कहा जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा, साथ ही पीएम ने कहा कि आज सब पर भारी एक अकेला, PM Modi का Uttar Pradesh और Maharashtra का दौरा, Lucknow में Global Investor Summit का उद्घाटन करेंगे, Mumbai को दो नई Vande Bharat Express Train की सौगात देंगे, Samajwadi Party के अध्यक्ष Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, कहा जातिगत जनगणना के मुद्दे पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी, Turkey और Syria में 2100 हजार के पार पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा, ठंड, भूख और बदहाली ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, विश्व बैंक देगा 1.78 बिलियन डॉलर की मदद।