इजराइल-हमास के बीच जंग तेज़ हो गई है,इजराइली सेना गाजा की तरफ कूच कर चुकी है. उधर गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले के बीच हमास ने लेबनान सीमा पर नया मोर्चा खोल दिया है. लेबनान से इजराइली सीमा में पिछले सात दिनों में कई बार गोलीबारी की जा चुकी है. इन हमलों के पीछे लेबनान में सक्रिय हिजबुल्लाह का हाथ है.हिजबुल्लाह ने ऐलान किया है कि वो इजराइलल के खिलाफ जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. हिजबुल्लाह का ये बयान ईरानी विदेश मंत्री के लेबनान दौरे के चंद दिनों बाद आया है.लेबनान से हो रहे हमलों के जवाब में इजरायल ने भी हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जबरदस्त गोलीबारी की है.