Hijab पर Iran के मौलवी का विवादित बयान !

Iran में पिछले साल से Hijab विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं और अब भी ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि पिछले साल ईरान में 22 साल की महसा अमीनी नाम की लड़की की हिरासत में मौत के बाद वहां पूरे देश में हिजाब विरोधी आंदोलन शुरू हो गया था.उन्हें 'गलत तरीके से हिजाब पहनने' के लिए गिरफ्तार किया गया था.ईरान में विरोध प्रदर्शन में कई लोग मारे जा चुके हैं. इस दौरान महिलाएं अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हिजाब जलाती और अपने बाल काटती दिखी थीं. इस बीच ईरान के एक मौलवी ने ईरान सरकार से मांग की है कि वो हर महिला का हिजाब पहनना सुनिश्चित करे, इससे पहले कि वो गर्मियों में बिना कपड़ों के घूमने लगें.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited