Himachal Pradesh में Clouds Bursting की वजह क्या है ? हिमाचल प्रदेश में कुदरत के कहर से हाहाकार मचा हुआ है. एक तरफ भारी बारिश तो दूसरी तरह बादल फटने की घटनाएं भयानक तबाही मचा रही हैं. बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लैंडस्लाइडिंग से पहाड़ टूट रहे हैं और 10 हजार से ज्यादा घर डैमेज हो चुके हैं. राज्य के कुल्लू, मंडी, शिमला, और हमीरपुर समेत कई क्षेत्रों में हालात काफी बिगड़े हुए हैं और हिमाचल प्रदेश के ये खूबसूरत पर्यटन स्थल इस वर्ष भारी बारिश की वजह से बर्बाद हुए हैं. राज्य के स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं. लगातार चार दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बादल फटने और लैंडस्लाइडिंग के कारण अब तक 74 से अधिक लोग मारे गए हैं.